+1 vote
118 views
in पति पत्नी & प्यार by (53 points) | 118 views

2 Answers

+2 votes
Best answer

बहुत ही बेहतरीन प्रसन है ये की आखिर लव मैरिज क्यों टूट जाती है जबकि बहुत बार समाज और घर वालो से लड़ के शादी होती है और उसके बाद भी ऐसी बिसम परिस्थिति बनती क्यों है? 

जैसा कि देखा गया है ज्यादा तर लव मैरेज सफल नही होती या तो वो टूट जाती है या फिर लड़की उस शादी में मजबूरी में निभाती है क्योंकि मां बाप को तो वह पहले ही छोड़ आई है इसके बाद वह जाएगी भी तो जाएगी कहां?

क्या प्रेम विवाह ही असफल होते है या पारंपरिक विवाह हरदम सफल होते हैं?

वैसे देखा जाए तो यह बात पूर्ण रूप से सच नही है क्योंकि अधिकतम समय पारंपरिक विवाह भी असफल होते हैं और लड़की को भी उसमें बहुत सी समस्याओं और यातनाओं को झेलना पड़ता है।

 लेकिन जो कि हमारे समाज में एक नियम बनाया है की पारंपरिक विवाह ही सबसे सही विवाह है इसलिए समाज और हम धीरे-धीरे इसके आदि होते जा रहे हैं कभी-कभी हमारे मन मुताबिक स्थित ना मिलने पर भी हम अगले को अपना लेते हैं क्योंकि यह विवाह आपके अपने मां-बाप की खुशी से हुआ है ।

इसका यह बिल्कुल भी अर्थ नहीं है कि पारंपरिक विवाह सफल होते हैं बहुत केसों में हमने यह भी देखा है कि लड़की के मां-बाप ने यहां तक कहा कि अब तुम्हारी शादी हो गई है इसके बाद हमारा कोई वास्ता नहीं हालाकि ऐसे कुछ ही केस है लेकिन चुकी हम प्रेम विवाह पर बात करने वाले हैं इसलिए या कुछ केस भी मायने रखते हैं।

अब जैसा की अपने भारत में प्रेम विवाह होने की संख्या बहुत कम है और समाज पहले से ही एक्सेप्ट नहीं करता इसलिए ऐसे अगर 100 विवाह में से 10 में भी समस्या हुई तो यह समाज के लिए एक चर्चा का विषय बन जाता है की लव मैरिज थी फिर भी टूट गई ।

कहने का मतलब है यह नज़रिया का खेल है । पारंपरिक विवाह 100 में से 25 में भी समस्या हुई तो उसे कोई कुछ नहीं कहेगा ।

किंतु बड़ी बात यह है की पारंपरिक विवाह में समस्या होने पर हमारे पैरेंट्स हमारे साथ खड़े रहते है जबकि प्रेम विवाह में यह मुस्किल से ही होता है।

प्रेम विवाह तो मन मुताबिक होता है तो टूटता क्यों है ?

अब आते है प्रमुख प्रसन पे की पारंपरिक विवाह का टूटना समझा आता है की दोनो लोग अनजान थे एक दूसरे से लेकिन प्रेम विवाह में तो दोनो एक दूसरे को अच्छे से जानते थे फिर ऐसा क्यों होता है ?

इसके निम्न कारण है :

  1. दोनो की या दोनो में से 1 की समझदारी वाली उम्र का कम होना ।
  2. धर्म या जाति का अलग अलग होना।
  3. शादी के लिए जल्दबाजी करना ।
  4. शादी से पहले अपना कैरियर का होना।
  5. केवल वासना के भाव में आकर शादी करना ।
  6. स्वाभाविक स्वभाव में वापस आना ।
  7. दोनो में से किसी 1 का अवैध संबंध होना ।
  8. ऐसी उम्मीद होना की शादी के बाद आप का पार्टनर आप के मुताबिक चले ।
  9. इक्सिटमेंट और एंजॉयमेंट की कमी
  10. अगले का ख्याल न रखना ।
वैसे लिस्ट लंबी है किंतु यह प्रमुख बाते है जो अधिकतम प्रेम विवाह को तोड़ने में मदद गार साबित होती है इसमें से ऊपर की 5 प्रमुख वजह है।
इसमें बताए जिस बिंदु पर शंका हो उसका प्रशन दोबारा से करे । 
by (214 points)
selected by
+1 vote
लव मैरिज अक्सर इसलिए टूट जाती हैं कि वे लोग पहले एक दूसरे को अच्छे से समझ नहीं पाते हैं और शादी कर लेते हैं। धीरे धीरे 1 से 2 साल तक रिलेशनशिप अच्छा चलता हैं। लेकिन फिर धीरे धीरे एक दूसरे में मत भेद होने लगता हैं। वे दोनों लोग छोटी छोटी बातों के लिए झगड़ा करने लगते हैं। कुछ समय बाद ऐसा समय आता हैं कि वे लोग अलग हो जाते हैं।

लव मैरिज टूटने के ये मुख्य कारण होते हैं, जो इस प्रकार हैं :

1. एक दूसरे की परिस्थितियों को न समझ पाना।

2. एक दूसरे पर भरोसा न होना।

3. छोटी छोटी बातों पर लड़ना।

4. छोटी बड़ी बातों पर टोकना।

5. एक दूसरे पर भरोसा न होना।

6. वे दोनों एक दूसरे पर आश्रित होते हैं।
by (511 points)
reshown by
QnA Sir के समूह में आप का स्वागत है, यंहा आप अपना कोई भी प्रसन पूछ सकते है या फिर किसी के प्रश्न का जवाब दे सकते है.
132 questions
591 answers
9 comments
134,352 users