+2 votes
101 views
in पति पत्नी & प्यार by (14 points)
edited by | 101 views

1 Answer

+2 votes

काले जादू या तंत्र मंत्र एक ऐसी क्रिया होती है जिसका प्रयोग ज्यादातर किसी दूसरे का बुरा करने के लिए किया जाता हैं। आज के समय मे बहुत से काले जादू किये जाते हैं। 

जब भी कोई व्यक्ति आपका बुरा करना चाहता हैं, तो इस स्थित में वह सबसे पहले आपके घर पर काला जादू करता हैं, जोकि बहुत ही आसानी से हो जाता हैं। लेकिन हमेशा हमें अपने आस पास कुछ ऐसे लक्षण नजर आते हैं। जिसकी वजह से हम उसके बारे में बहुत ही आसानी से जान जाते हैं। 

वैसे ही काले जादू के भी कुछ ऐसे लक्षण होते हैं जिसकी वजह से यह पता लगाना आसान हो जाता है कि किसी ने में घर पर कुछ किया है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही लक्षण के बारे में बताएंगे यदि आपके आस पास ये लक्षण नजर आए तो समझ जाइए कि आपके घर पर किसी ने कुछ किया हुआ हैं।

घर पर जादू, टोना, टोटका होने के लक्षण

1. घर पर काला जादू होने पर अचानक से घर मे बहुत सारे कीड़े-मकोड़े निकलने लगते हैं।
2 . परिवार वालों के बीच मे अचानक से प्यार कम होने लगता हैं और लड़ाई झगड़े होने लगते हैं।
3. परिवार में हमेशा कोई न कोई बीमार बना रहता हैं।
4. कुत्ते का रोजाना घर के सामने पेशाब करना।
5. अलमारी में रखे कपड़ों में आग लग जाना या खराब हो जाना।
अगर किसी के घर में पूजा-पाठ, गरीबों की मदद, दान-पुण्य आदि जो भी करता हैं उसके घर मे काले जादू, टोना-टोटका या किसी भी प्रकार की तांत्रिक क्रिया का उस घर पर किसी भी प्रकार का बुरा प्रभाव नहीं पड़ता हैं।
by (511 points)
QnA Sir के समूह में आप का स्वागत है, यंहा आप अपना कोई भी प्रसन पूछ सकते है या फिर किसी के प्रश्न का जवाब दे सकते है.
132 questions
591 answers
9 comments
135,182 users