+2 votes
120 views
in स्वास्थ्य by (14 points) | 120 views

2 Answers

+2 votes
आपका दूसरा बेबी कब होगा ये बात आप पर निर्भर करता हैं कि आप कितने महीनों में दूसरा बेबी चाहती हैं। लेकिन पहले और दूसरे बेबी के बीच कम से कम 2 साल का अंतर होना बहुत ही आवश्यक हैं। क्योंकि इन 2 सालों में महिला के शरीर में काफी ज्यादा सुधार हो जाता है, साथ ही उनको दूसरे बेबी की देखभाल करने में ज्यादा समस्या नहीं होती हैं।

वही अगर पहले और दूसरे बेबी के जन्म का समय अंतर 4 से 5 माह होता है, तो इस स्थित में महिला को प्रेग्नेंसी के समय काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं।

अगर आप 24 महीनों के समय नहीं रखना चाहती हैं, तो आपको पहले और दूसरे बेबी के जन्म का समय कम से कम 18 महीनों के अंतर जरूर रखना चाहिए।
by (511 points)
+1 vote
एक स्त्री के लिए मां बनना उसके लिए सबसे बड़ा सौभाग्य होता है परंतु जहां आपने यह सवाल किया है कि मैं अगला बेबी कितने दिन में प्राप्त करूंगी तो आपको बताना चाहूंगा कि यह पति और पत्नी पर निर्भर करता है कि उसे अगली संतान कब पैदा करना है।

हालांकि मां को स्वस्थ रहना है तो कम से कम 3 साल का गैप होना अनिवार्य है यानी हम दूसरा बच्चा तभी पैदा करें जब पहला बच्चा 3 साल से ऊपर हो जाए।

विज्ञान इस बात को मानता है कि यदि पहली बार कोई भी औरत मां बनती है तो लगभग 2 साल तक उसके शरीर का डिवेलप करके अपनी पूर्व स्थिति में आ जाता है जिसकी वजह से 3 साल का गैप बच्चे में होना जरूरी माना जाता है।
by (286 points)
QnA Sir के समूह में आप का स्वागत है, यंहा आप अपना कोई भी प्रसन पूछ सकते है या फिर किसी के प्रश्न का जवाब दे सकते है.
132 questions
591 answers
9 comments
130,995 users