Aaj ki arthik Yug mein Paisa kamana behad jaruri hota hai kyunki Paisa hi hamari vibhinn prakar ki avashyaktaon ki purti karta hai.
अगर कोई लड़की नौकरी पा जाती है तो वह परिवार और नौकरी में किसे चुनना है। हालांकि यह काम बड़ा मुश्किल होता है क्योंकि नौकरी भी बड़ी मुश्किल से मिलती है ऐसे में एक लड़की को अगर नौकरी प्राप्त करती है तो उसे सबसे पहले नौकरी को चयन करना चाहिए।
क्योंकि जब आप नौकरी पा जाएंगे तो आपको अपने परिवार को सेटल करने में कोई दिक्कत नहीं होगी jab aap naukari mein hai to aapke pass Paisa bhi hoga जहां भी आप रहेंगे वहां पर परिवार को अच्छे से रख सकते हैं।
हालांकि नौकरी और परिवार में नौकरी का चयन इसलिए जरूरी है क्योंकि जब कल को परिवार में किसी भी व्यक्ति को कोई आवश्यकता पड़ेगी तो पैसा प्राथमिक उपाय होता है। ऐसे में परिवार को छोड़कर बाहर नौकरी करना कठिन तो होता है लेकिन धीरे-धीरे सब सही हो जाता है।
परंतु नौकरी पाने के बाद अगर आप परिवार को चयन करती है तो आने वाली समस्याओं को आप सही से सुलझा नहीं सकती हैं इसलिए आपको नौकरी को प्राथमिकता देना जरूरी है।