+2 votes
207 views
in पति पत्नी & प्यार by (14 points) | 207 views

2 Answers

+3 votes
प्यार दिल की गहराइयों से किया जाने वाला एक एहसास है जिसको प्यार करने वाले ही महसूस कर पाते हैं दूसरे शब्दों में प्यार दो दिलों को मिलाने या जोड़ने की एक पहल है जिससे व्यक्ति एक दूसरे के करीब आता है और उसको पाने के लिए तड़पता है
by (286 points)
+5 votes

प्यार को कोई भी शब्दो मे नही बता सकता है प्यार को सिर्फ महसूस किया जाता है और ऐसा नही है कि प्यार सिर्फ इंसान करते हैं।प्यार जानवर भी महसूस करते हैं। ये प्यार किसी को पागल दीवाना बना देता है तो किसी को कामयाब बना देता है।

प्यार एक ऐसी फीलिंग या फिर भावना है जो इंसान को तभी महसूस होती है जब उसे किसी से प्यार होता है। प्यार की फीलिंग दूसरी सभी फीलिंग से अलग और बेहतरीन होती है।

प्यार की भावना को दिमाक नियंत्रण करता है।जिसे प्यार होता है वो इस भावना में ऐसे खो जाता है। की उसे बस वही इंसान या वही वस्तु हर जगह नजर आता है जिसे वो प्यार करता है।

by (53 points)
लगता है कि आपने अपनी कहानी लिखी है।
अपनी लिख दी है क्या ? हम आपके जवाब से सहमत है
QnA Sir के समूह में आप का स्वागत है, यंहा आप अपना कोई भी प्रसन पूछ सकते है या फिर किसी के प्रश्न का जवाब दे सकते है.
132 questions
591 answers
9 comments
132,584 users