+2 votes
172 views
सास ससुर के पैरों को छू सकती हैं मगर अपने मम्मी पापा के क्यों नहीं
in अन्य by (14 points) | 172 views

1 Answer

+3 votes

भारतीय संस्कृति में अविवाहित लड़कियों को देवी का स्वरूप और मंगल माना जाता है इसी लिए मां बाप अपनी बेटी को अपने पैर नही छुने देते है ।

देखा जाए तो हर लड़की के लिए यह एक गौरव की बात है ।

वहीं शादी के बाद लड़की पैर छू सकती है इसलिए वह अपने सास ससुर के पैर छू सकती है । 

हालाकि देखा जाए तो शादी के बाद वह अपने मां बाप के भी पैर छू सकती है इसमें कोई बाध्यता nhi है परतूं मां बाप ने पहले कभी पैर nhi छुआया होता hai इसलिए शादी के बाद भी वो पैर नहीं छूने देते ।

by (214 points)
QnA Sir के समूह में आप का स्वागत है, यंहा आप अपना कोई भी प्रसन पूछ सकते है या फिर किसी के प्रश्न का जवाब दे सकते है.
132 questions
591 answers
9 comments
135,182 users